scorecardresearch
 

पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियड्र्स चैंपियनशिप में गिलक्रिस्ट को हराया

भारतीय क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए विश्व बिलियड्र्स चैंपियनशिप के फाइनल में पूर्व चैम्पियन पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11 वां विश्व खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X
पंकज आडवाणी
पंकज आडवाणी

भारतीय क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए विश्व बिलियड्र्स चैंपियनशिप के फाइनल में पूर्व चैम्पियन पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11 वां विश्व खिताब अपने नाम किया.

Advertisement

29 साल के आडवाणी ने अंक प्रारूप के रोमांचक फाइनल में सिंगापुर के गिलक्रिस्ट को 6..2 से पटखनी दी. हालांकि आडवाणी लीग चरण में 3..2 से गिलक्रिस्ट से हार गए थे लेकिन वह बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध थे.

आडवाणी के पास अब तीन अलग अलग विश्व खिताब हो गए हैं. अपने 11वें विश्व खिताब की कवायद में लगे आडवाणी ने इससे पहले हमवतन सौरव कोठारी को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

(पीटीआई से इनपुट)

Advertisement
Advertisement