भारत के दिग्गज क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने रविवार को दोहा में चल रहे विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में इंग्लैंड के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी माइक रसेल को हराकर अपने करियर का 17वां वर्ल्ड टाइटल जीता.
इस जीत के बाद पंकज आडवाणी ने ट्विटर अपनी खुशी का इजहार करते हुआ लिखा, 'अपना 17वां विश्व खिताब साल 2017 में जीतकर काफी अच्छा लग रहा है.
What. A. Feeling. 17th World 🏆 in 2017 😀😀😀
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) November 12, 2017
आडवाणी ने रसेल को 6-2 (0-155, 150-128, 92-151, 151-0, 151-6, 151-0, 150-58, 150-21) से हराया और इस तरह से 150-से अधिक फ्रेम में अपना खिताब बचाए रखा. उन्होंने पिछले साल बेंगलुरू में भी खिताब जीता था.
भारतीय खिलाड़ी की बेस्ट आफ 11 प्रारूप में शुरूआत अच्छी नहीं रही तथा रसेल ने 155 के शानदार ब्रेक के साथ शुरू में बढ़त बनाई.
आडवाणी ने अगला फ्रेम जीतकर बराबरी की लेकिन अंग्रेज खिलाड़ी ने 84 और 67 के ब्रेक से फिर से बढ़त बना दी. इसके बाद तो आडवाणी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार पांच फ्रेम जीतकर खिताब अपने नाम किया.
किसी भी खेल में सर्वाधिक विश्व खिताब जीतने वाले भारतीय आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में हमवतन रूपेश शाह को 5-2 से जबकि रसेल ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 5-1 से हराया था.