पेरिस पर आतंकवादी हमले के एक हफ्ते बाद कड़ी सुरक्षा के बीच यहां लीग वन फुटबॉल मुकाबले फिर शुरू होंगे जिसमें नाइस का मुकाबला लियोन से होगा.
फ्रांस की टीम उस समय जर्मनी से खेल रही थी जब 13 नवंबर को यहां आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले में 129 लोग मारे गए और 350 घायल हुए.
खेल उपमंत्री थियरी ब्रेलार्ड और फ्रांसीसी फुटबाल अधिकारियों ने लीग वन और लीग टू मुकाबले बहाल करने का फैसला किया लेकिन विदेशी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ब्रेलार्ड ने कहा, ‘खेल प्रतियोगिताएं जारी रहनी चाहिए. यदि उन्हें बंद कर दिया जाएगा तो यही तो वे आतंकवादी चाहते हैं. वे हमारी जिंदगी को अस्थिर बनाना चाहते हैं.’
इनपुटः भाषा