भारत के शयलर पारूपल्ली कश्यप ने ऑस्ट्रेलिया ओपन इंटरनेशनल चैलेंज का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है. तीन साल से अधिक समय में उनका पहला बैडमिंटन खिताब है. पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन और दूसरे वरीय कश्यप ने मलेशिया के जून वेई चियाम को सीधे गेम में हराकर खिताब पर कब्जा किया. चियाम को उन्होंने 37 मिनट में 23-21 21-14 से हराया.
31 साल के कश्यप ने जीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘यहां विएना में खिताब जीतने की खुशी है. इस साल मेरा पहला खिताब. @इंडियनआयलसीएल @ओजीक्यू_इंडिया #गोपीचंद अकादमी और मेरे प्रशंसकों को लगातार समर्थन कि लिए धन्यवाद.’
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट कश्यप प्रतियोगिता के दौरान काफी अच्छी लय में दिखे और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने एक भी गेम नहीं गंवाया. फाइनल के पहले गेम में हालांकि दुनिया के 126वें नंबर के खिलाड़ी चियाम ने कश्यप को कड़ी टक्कर दी.Hey friends! Happy to win the title here in #Vienna . First title for me this year . Thank you @IndianOilcl @OGQ_India #Gopichandacademy and all my well wishers for the continuous support. 🙏🙏#Austriaopen2018 #international-challenge 🥇🏆🏸 pic.twitter.com/rKjEmfykTY
— Parupalli Kashyap (@parupallik) February 24, 2018
भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि तीन ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद पहला गेम जीता. कश्यप दूसरे गेम में बेहतर लय में दिखे और उन्होंने अंतत: 37 गेम में मैच अपने नाम किया.