युवा ऑलराउंडर परवेज रसूल ने इतिहास रच दिया है. वे जम्मू-कश्मीर की ओर से टीम इंडिया में शामिल होने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. गौरतलब है कि परवेज रसूल पर एक बार आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लग चुका है.
वहीं चयनकर्ताओं ने इस महीने के अंत में जिंबाब्वे में होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चार अन्य शीर्ष खिलाड़ियों को विश्राम देने का फैसला किया.
रसूल को एक बार कथित रूप से विस्फोटक ले जाने के लिए बैंगलोर में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था. जब उन्हें 2012 के अंत और इस साल के शुरू में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैचों के लिये भारत-ए टीम में चुना गया तो वह सुखिर्यों में आ गए थे.
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वह प्रभावित नहीं कर सके थे, लेकिन फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 45 रन देकर सात विकेट का शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में वह अपनी टीम की ओर से 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर भी रहे.
इस ऑलराउंडर को जब पुणे वारियर्स इंडिया की ओर से आईपीएल का अनुबंध मिला तो रसूल ने मौके का फायदा उठाया. रसूल ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 46 विकेट चटकाए और 38.57 के औसत से 1003 रन बनाये हैं.