ओमान फुटबॉल संघ ने अपनी राष्ट्रीय टीम के फ्रांसीसी कोच पॉल ले गुएन को बर्खास्त कर दिया है. संघ ने कहा है कि हाल के दिनों में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
फ्रांस के क्लब ओलम्पिक लियोनियास, पेरिस सेंट जर्मेन और स्कॉटलैंड के क्लब रेंजर्स के कोच रह चुके गुएन 2011 से ओमान फुटबॉल टीम के कोच थे.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के क्वालीफाईंग दौर में गुएन हालांकि अपनी टीम को अपक्षित परिणाम नहीं दिला सके. साथ ही साथ 2019 एशियन कप के लिए टीम अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी.
इनपुटः IANS