scorecardresearch
 

ओमान फुटबॉल टीम के कोच पॉल ले गुएन बर्खास्त

ओमान फुटबॉल संघ ने अपनी राष्ट्रीय टीम के फ्रांसीसी कोच पॉल ले गुएन को बर्खास्त कर दिया है. संघ ने कहा है कि हाल के दिनों में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

Advertisement
X
Paul Le Guen
Paul Le Guen

ओमान फुटबॉल संघ ने अपनी राष्ट्रीय टीम के फ्रांसीसी कोच पॉल ले गुएन को बर्खास्त कर दिया है. संघ ने कहा है कि हाल के दिनों में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

Advertisement

फ्रांस के क्लब ओलम्पिक लियोनियास, पेरिस सेंट जर्मेन और स्कॉटलैंड के क्लब रेंजर्स के कोच रह चुके गुएन 2011 से ओमान फुटबॉल टीम के कोच थे.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के क्वालीफाईंग दौर में गुएन हालांकि अपनी टीम को अपक्षित परिणाम नहीं दिला सके. साथ ही साथ 2019 एशियन कप के लिए टीम अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement