हॉलैंड के पूर्व राष्ट्रीय कोच पॉल वैन ऐस को शुक्रवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है जबकि न्यूजीलैंड के एंथोनी थार्नटन को महिला टीम की कमान सौंपी गई है. इन दोनों के नाम पर विशेष चयन समिति ने अंतिम मुहर लगाई.
इस समिति में खेल सचिव अजीत शरण, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा, एचआई के हाई परफॉरमेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमांस, ओलम्पिक खिलाड़ी हरबिंदर सिंह और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारी शामिल हैं.
इनपुटः IANS