भारत की पौलोमी घटक और मोउमा दास ने महिला युगल टेबल टेनिस में भारत को कांस्य पदक दिलाया.
पौलोमी और मोउमा की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की कैंपबेल और इनिस की जोड़ी को सीधे सेटों में 11-4, 11-7, 11-1, से हराकर कांस्य हासिल किया.
बारह मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और इन्होंने पहला सेट आसानी से तीन मिनट में अपने नाम कर लिया.
हालांकि आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश लेकिन पौलोमी घटक और मोउमा दास ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह सेट भी अपने नाम किया.
इस भारतीय जोड़ी ने तीसरे सेट को तीन मिनट में जीतकर आसानी से कांस्य पदक हासिल किया.