scorecardresearch
 

मिस्बाह के पक्ष में उतरा PCB, विश्व कप तक बने रहेंगे कप्तान, यूनिस भी टीम में

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एकतरफा हार के बाद आलोचनाओं में घिरी पाक टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक के समर्थन में उतर आया है.

Advertisement
X
Misbah Ul Haq
Misbah Ul Haq

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एकतरफा हार के बाद आलोचनाओं में घिरी पाक टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक के समर्थन में उतर आया है.

Advertisement

मिस्बाह को अगले साल होने वाले विश्व कप तक टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन काफी समय से न वह खुद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और न ही उनकी अगुवाई में टीम बेहतर कर पा रही है. ऐसे में मिस्बाह को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर एक बार फिर से आवाज बुलंद होने लगी है.

लेकिन पीसीबी चैयरमैन शहरयार खान ने मंगलवार को इस विवाद को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. उन्होंने कहा, 'लोगों को लगता है कि मिस्बाह को मैच से हटाया गया. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह बिल्कुल गलत है.' उन्होंने बताया, 'मिस्बाह को पीसीबी ने कप्तान बनाया था. बोर्ड अगले विश्व कप तक उन्हें कप्तान ही मानता है. इसमें कोई शक नहीं है.' उन्होंने साफ किया कि मिस्बाह ने खुद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में न खेलने का फैसला किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'न खेलने के पीछे उन्होंने अपनी खराब फॉर्म को वजह बताया. वह अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित थे.'

गौरतलब है कि सारी अटकलों को विराम देते हुए यूनिस खान को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है. इससे पहले उनके करियर खत्म होने तक की अटकलें लगाई जा रही थीं.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में न चुने जाने से नाराज यूनिस ने टेस्ट मैच भी न खेलने की धमकी दी थी. लेकिन अब उन्हें 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में चुना गया है जो मिस्बाह उल हक की अगुवाई में खेलेगी.

Advertisement
Advertisement