भारत-पाक के बीच तल्ख रिश्तों के बीच पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख को आड़े हाथों लिया है. पाकिस्तान के खेल मंत्री मियां रियाज हुसैन पीरजादा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान से कड़े शब्दों में पूछा है कि वो भारत क्यों गए थे?
शहरयार खान एक पूर्व राजनयिक और भारत-पाक रिश्तों के विशेषज्ञ हैं. दो हफ्ते पहले उनके नेतृत्व में पीसीबी प्रतिनिधिमंडल भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर चर्चा करने के लिए बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के प्रमुख शशांक मनोहर से मिलने मुंबई गए थे.
'डॉन ऑनलाइन' वेबसाइट ने यह जानकारी दी. इसके अनुसार पीसीबी अध्यक्ष को दो नवम्बर को दिए गए पत्र में इस यात्रा को गंभीर रूप से लेते हुए पीरजादा ने शहरयार से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या वह सरकार की अनुमति लेकर भारत गए थे?
शिवसेना के प्रदर्शन के कारण 18 नवंबर को शहरयार, बीसीसीआई अध्यक्ष से नहीं मिल सके.
शहरयार को भेजे गए पत्र में उनसे पूछा गया है, ‘पीसीबी प्रबंधन ने यात्रा से पहले विदेश कार्यालय से बात की थी? भारत जाने से पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अनुमति ली गई थी या नहीं?’
पत्र में आगे कहा गया है कि पीसीबी को भविष्य में इस तरह के मामलों से बचने के लिए अन्य देशों से जुड़े मामलों में पीएसबी के प्रतिनिधित्व को शामिल करने का निर्देश दिया गया.