scorecardresearch
 

पाकिस्तान को था क्रिकेट के बिग थ्री की तरफ से न्योताः पाक क्रिकेट मुखिया नजम सेठी

पाकिस्तान क्रिकेट के प्रमुख नज़म सेठी ने कहा है कि इस खेल के प्रशासन में एक बड़े बदलाव के दौरान उनके पूर्वाधिकारी को भारत से तथाकथित बिग थ्री में शामिल होने का न्योता मिला था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) शुरुआत में उन तीन देशों में शामिल था, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बदलाव का विरोध किया था जिसे फरवरी में इसके सदस्यों ने मंजूरी दी. इस कदम ने अधिकांश शक्तियां और राजस्व इस खेल के बिग थ्री भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सौंप दिए हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान क्रिकेट के प्रमुख नज़म सेठी ने कहा है कि इस खेल के प्रशासन में एक बड़े बदलाव के दौरान उनके पूर्वाधिकारी को भारत से तथाकथित बिग थ्री में शामिल होने का न्योता मिला था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) शुरुआत में उन तीन देशों में शामिल था, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बदलाव का विरोध किया था जिसे फरवरी में इसके सदस्यों ने मंजूरी दी. इस कदम ने अधिकांश शक्तियां और राजस्व इस खेल के बिग थ्री भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सौंप दिए हैं.
पाकिस्तान और श्रीलंका सुधारों पर हुए वोटिंग से गैरहाजिर रहे थे. लेकिन तब से श्रीलंका ने मसौदा पर हस्ताक्षर करने का संकेत दिया है. 9-10 अप्रैल को दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में शामिल होने जा रहे सेठी ने बताया कि पाकिस्तान को एक सीट की पेशकश की गई थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आईसीसी के बिग थ्री ने पाकिस्तान को बिग फोर योजना का हिस्सा बनने का न्योता दिया था, लेकिन पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ के तहत प्रशासन ने यह पेशकश ठुकरा दी थी.

Advertisement
Advertisement