पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उम्मीद जतायी है कि उसकी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिये बीसीसीआई इस साल अगस्त में पाकिस्तान से कम से कम तटस्थ स्थान पर खेलने के लिये तैयार हो जाएगा.
पीसीबी सूत्र ने कहा, ‘भविष्य के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत को अगस्त में पाकिस्तान का दौरा करना है. हमें उम्मीद है कि भले ही वे सुरक्षा कारणों से यहां का दौरा नहीं करें लेकिन उन्हें कम से कम तटस्थ स्थान पर खेलना चाहिए क्योंकि हमें घरेलू सीरीज से हासिल होने वाले राजस्व की सख्त जरूरत है.’
उन्होंने बताया कि पूर्व अध्यक्ष एजाज अहमद ने 2011 में जब अपना पद छोड़ा था तब पीसीबी के खाते में चार अरब 20 करोड़ रुपये थे. सूत्र ने कहा, ‘इस राशि का मुख्य कारण आईसीसी विश्व कप के लिये आईसीसी की तरफ से मिली एक करोड़ 50 लाख डालर की मुआवजा राशि थी.’
उन्होंने कहा कि इसके बाद पीसीबी के खर्चे बढ़ते गये लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीमों के पाकिस्तान दौरे पर नहीं आने के कारण कमाई कम हो गयी.