पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले सप्ताह अपने नियामक बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिये राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के विवादित मसले पर बात की जायेगी.
बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष शहरयार खान ने अबुधाबी वाली घटना के मद्देनजर यह बैठक बुलाई है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से ठीक पहले मिसबाह उल हक ने आराम का फैसला किया जिससे शाहिद अफरीदी ने कप्तानी की थी.
एक सूत्र ने बताया, मिसबाह की बयानबाजी के मद्देनजर अब टेस्ट टीम की कप्तानी भी एक मसला बन गई है. मिसबाह खराब फार्म या अन्य कारणों से अपना आत्मविश्वास खो बैठे हैं.
इनपुटः भाषा से