पीसीबी प्रमुख जका अशरफ आगामी श्रृंखला में नयी दिल्ली में होने वाले एकदिवसीय मैच के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक करके अगले साल अगस्त में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे की संभावना पर चर्चा करेंगे.
अशरफ ने कहा, ‘हमने उन्हें अवगत करा दिया है. हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की मजबूती के लिये भारत के अगले साल अगस्त में पाकिस्तान दौरे और अन्य मसलों पर उनके साथ चर्चा करना चाहेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने बता दिया है कि नयी दिल्ली में होने वाले मैच के दौरान हम उनके साथ चर्चा करना चाहेंगे.’
पीसीबी ने 25 दिसंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला से राजस्व में हिस्से के संबंध में बीसीसीआई से कोई चर्चा नहीं की है क्योंकि वह चाहता है कि दोनों देशों के बीच नियमित तौर पर द्विपक्षीय श्रृंखलाएं होती रहें. अशरफ ने कहा, ‘हमेशा पैसे के लिये ही सब कुछ नहीं किया जाता. खुदा का शुक्र है कि हम वित्तीय रूप से मजबूत है. हमारी प्राथमिकता अभी भारतीय क्रिकेट के साथ संबंधों में सुधार और उन्हें मजबूती प्रदान करना है. हम इस तरह के रिश्तों से लंबी अवधि का फायदा चाहते हैं. इनमें भारत का पाकिस्तान दौरा भी शामिल है.’
पीसीबी सूत्रों ने कहा कि जब दोनों बोर्ड के अधिकारियों के बीच बैठक होगी तो उसमें आईपीएल पर भी चर्चा की जाएगी क्योंकि पीसीबी चाहता है कि उसके खिलाड़ी इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा बनें. छठे आईपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी में होगी.