भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ ही सानिया मिर्जा और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी भी विम्बलडन के मिश्रित युगल के तीसरे दौर में पहुंच गई है.
अब क्वार्टर फाइनल में होगी भिड़ंत
पेस और हिंगिस की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार देर रात खेले गए दूसरे दौर के मैच में एडुआर्डो रोजर वेसलिन और एलाइज कार्नेट की फ्रांसीसी जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया. जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त सानिया और ब्रूनो की जोड़ी ने दूसरे दौर में स्लोवाकिया की जेनेट हुसारोवा और जर्मनी के आंद्रे बेगमान को 6-2, 6-4 से पराजित किया.
पहले भूपति और अब बोपन्ना बाहर
वहीं, दूसरे भारतीय रोहन बोपन्ना और स्पेन की उनकी जोड़ीदार मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को हार का सामना करना पडा़. बोपन्ना और मार्टिनेज सांचेज की जोड़ी को दूसरे दौर में रोमानिया के होरिया टेकाउ और स्लोवानिया की कैटरिना सर्बोतनिक की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 2-6, 4-6 से हराया. भारत के एक और टेनिस स्टार महेश भूपति पहले ही मिश्रित युगल से बाहर हो चुके हैं.
इनपुट: भाषा