भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी दोस्त अनुभूति चौहान से शादी कर ली है. वे मुरादाबाद में अनुभूति से परिणय सूत्र में बंधे. एक-दूसरे के पड़ोसी रहे पीयूष और अनुभूति ने कल देर रात परिवार के करीबी लोगों और मित्रों की मौजूदगी में विवाह किया.
इस दौरान पीयूष के उत्तर प्रदेश टीम के साथी भी मौजूद थे. एमबीए कर चुकी अनुभूति डॉक्टर अमर सिंह चौहान की बेटी हैं जो मेरठ में चीफ मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं.
पीयूष के पिता प्रमोद कुमार चावला ने कहा, 'मेरा बेटा और अनुभूति पिछले कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं. अनुभूति के साथ अब उसका रिश्ता दोस्ती की जगह जीवनसाथी में बदल गया है.'
पीयूष चावला की दूल्हा बने एक तस्वीर इरफान पठान ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा - एक और कुर्बान हुआ. इसके बाद उन्होंने पीयूष को बधाई भी दी.
विवाह समारोह में भारतीय गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और इरफान पठान के अलावा उत्तर प्रदेश के ज्ञानेंद्र पांडे ने भी शिरकत की. पूर्व टेस्ट कप्तान और स्थानीय सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह समारोह में नहीं पहुंचे. पीयूष ने भारत की ओर से तीन टेस्ट और 25 वनडे खेले हैं. उनके नाम सात टेस्ट और 32 वनडे विकेट दर्ज हैं.