दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका पर दुबई में चल रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान की दूसरी पारी में गेंद से छेड़छाड़ करने के लिये पांच रनों की पेनाल्टी लगाई गयी है.
टेलीविजन रीप्ले में दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्ररक्षक फाफ डु प्लेसिस को अपनी पैंट की जिप पर गेंद को रगड़ते हुए दिखाया गया, जिसे गेंद की शक्ल बदलने का प्रयास माना गया. पाकिस्तान की दूसरी पारी का 31वां ओवर शुरू होने से पहले आस्ट्रेलियाई अंपायर राड टकर और इंग्लैंड के इयान गाउल्ड ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ से बात की.
इस बीच चौथे अंपायर शोजाब रजा गेंद का बाक्स लेकर आये. अंपायरों ने गेंद बदल दी और पाकिस्तान के स्कोर में पांच रन जोड़ दिये. पहली पारी में 400 से अधिक रन से पिछड़ रही पाकिस्तानी टीम का स्कोर तब तीन विकेट पर 62 रन था, जो ओवर शुरू होने से पहले तीन विकेट पर 67 रन हो गया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम 42 . 1 के अनुसार यदि अंपायर गेंद की शक्ल में बदलाव देखते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि दोषी कौन है तो वह कप्तान को पहली और आखिरी चेतावनी देकर गेंद बदल देंगे. यदि गेंद से फिर छेड़छाड़ की जाती है तो गेंदबाजी टीम पर पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा. अंपायर फिर से गेंद नहीं बदलेंगे लेकिन कप्तान को इसके लिये जिम्मेदार माना जाएगा और उनकी रिपोर्ट की जाएगी, लेकिन इस मामले में डु प्लेसिस को गेंद रगड़ते हुए देखा गया, जिसे गेंद से छेड़छाड़ का साफ प्रयास माना गया.
इससे पहले केवल पाकिस्तान पर ही गेंद से छेड़छाड़ के लिये पांच पेनाल्टी रन लगाये गये थे. यह घटना इंग्लैंड के खिलाफ 2006 के ओवल टेस्ट में घटी थी. आस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर के फैसले से खफा पाकिस्तानी इंजमाम उल हक मैदान छोड़कर चले गये. हेयर ने इसके बाद फैसला दिया कि पाकिस्तान ने मैच गंवा दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की एकमात्र घटना है.