scorecardresearch
 

महिला जिमनास्ट की रिवीलिंग ड्रेस पर मचा बवाल, इस्लाम के लिए शर्मनाक होने का लगा आरोप

बीते दिनों सिंगापुर में हुए साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मलेशियाई जिमनास्ट फराह की ड्रेस पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है. उसने इस टूर्नामेंट के दौरान जो ड्रेस पहनी उनमें से एक की बहुत आलोचना की गई और उसे इस्लाम के खिलाफ तक बताया गया. दरअसल, फराह की ड्रेस रिवीलिंग थी.

Advertisement
X
गोल्ड मेडल जीतने के बाद साथी खिलाड़ी से गले मिलती फराह
गोल्ड मेडल जीतने के बाद साथी खिलाड़ी से गले मिलती फराह

बीते दिनों सिंगापुर में हुए साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मलेशियाई जिमनास्ट फराह की ड्रेस पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है. उसने इस टूर्नामेंट के दौरान जो ड्रेस पहनी उनमें से एक की बहुत आलोचना की गई और उसे इस्लाम के खिलाफ तक बताया गया. दरअसल, फराह की ड्रेस रिवीलिंग थी.

Advertisement

अब फराह के समर्थन में सोशल मीडिया पर हजारों लोग उतर आए हैं. उसके समर्थन में फेसबुक पर एक पेज FarahAnnAbdulHadi भी बन गया है. ट्विटर और फेसबुक पर उसके बढ़ते समर्थकों के बीच मलेशिया के खेल मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने आलोचकों से फराह की ड्रेस की जगह उसके गोल्ड मेडल पर ध्यान देने की अपील की.

आपको बता दें कि मलेशिया की 21 वर्षीय जिमनास्ट फराह अन अब्दुल हादी ने बीते दिनों हुए साउथ एशियन गेम्स की जिमनास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. इस मुकाबले के दौरान उनकी पहनी एक ड्रेस को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए मलेशिया की एक सांसद सिती जैलाह ने सरकार से महिलाओं पर होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम के लिए ऐसे कपड़ों पर रोक लगाने की मांग की थी.

अपनी आलोचनाओं के बीच फराह ने ट्वीट किया 'खाली बर्तन ज्यादा शोर करते हैं'

Advertisement
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद से हजारों लोगों ने फराह के समर्थन में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया और खबर लिखे जाने तक फराह के समर्थन में बने फेसबुक पेज को 15 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पूरे विवाद के समर्थकों और आलोचनकों की बढ़ती संख्या के बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री के मंत्री जामिल खैर बहारोम ने कहा कि इस शिकायत के बाद सरकार खेल में एथलीट्स के कपड़ों के बारे में फिर से विचार करेगी ताकि भविष्य में ऐसा कोई और मामला ना सामने आए.

जमील खैर के मुताबिक यह इस्लाम के लिए शर्म का विषय है और इस्लाम को ज्यादा तवज्जो मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना हमारे लिए एक सबक की तरह है और इसे ध्यान में रखते हुए हम आगे से खेल समेत सभी अन्य विभागों में कपड़ों और विशेष पोशाक पर खास ध्यान देंगे.

देखिए वो तस्वीरें जिन पर बवाल मचा है...

Advertisement
Advertisement