scorecardresearch
 

ट्विटर पर मेसी के गोल से ज्यादा लोकप्रिय रहा पेपे का रेड कार्ड

पुर्तगाल के डिफेंडर पेपे को जर्मनी के खिलाफ ग्रुप मैच में रेड कार्ड दिखाया जाना फीफा विश्व कप-2014 की अब तक की सबसे चर्चित घटना रही है. इस घटना ने अब तक ट्विटर पर सबसे ज्यादा कमेंट्स बटोरे हैं.

Advertisement
X
पुर्तगाल के डिफेंडर पेपे
पुर्तगाल के डिफेंडर पेपे

पुर्तगाल के डिफेंडर पेपे को जर्मनी के खिलाफ ग्रुप मैच में रेड कार्ड दिखाया जाना फीफा विश्व कप-2014 की अब तक की सबसे चर्चित घटना रही है. इस घटना ने अब तक ट्विटर पर सबसे ज्यादा कमेंट्स बटोरे हैं. पेपे ने जर्मनी के थॉमस मुलर के खिलाफ फाउल किया और फिर उन पर अपने सिर से प्रहार किया. यह सब पेपे ने रेफरी की मौजूदगी में किया. इस पर उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया था. पुर्तगाल वह मैच 0-4 से हार गया था.

Advertisement

ट्विटर पर इस घटना को लेकर 261,026 कमेंट्स दर्ज हुए. अर्जेटीना के लियोनेस मेसी ने शनिवार को ईरान के खिलाफ एक शानदार गोल किया और मेसी का यह गोल लोकप्रियता की दौड़ में पेपे को पीछे नहीं छोड़ सका. ब्राजील के मार्सेलो ने विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में अपनी ही टीम के खिलाफ गोल किया था. यह घटना तीसरे स्थान पर रही.

ब्राजील और क्रोएशिया के बीच हुए इस मैच के दरान 1.22 करोड़ ट्वीट किए गए. इसके बाद मेक्सिको और ब्राजील के बीच हुए दूसरे ग्रुप मैच की बारी आती है.

Advertisement
Advertisement