scorecardresearch
 

चैंपियंस लीग टी20: पर्थ स्कॉर्चर्स ने लाहौर लायंस को 3 विकेट से हराया

कप्तान मिशेल मार्श (63 नाबाद) की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने पाकिस्तानी टीम लाहौर लायंस को तीन विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X

कप्तान मिशेल मार्श (63 नाबाद) की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने पाकिस्तानी टीम लाहौर लायंस को तीन विकेट से हरा दिया. स्कॉर्चर्स ने लायंस से मिले 125 रनों के लक्ष्य को छह गेंद रहते सात विकेट खोकर हासिल किया. सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी स्कॉर्चर्स ने लायंस की संभावना को भी खत्म कर दिया.

Advertisement

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को हुए मुकाबले में स्कॉर्चर्स एक समय 72 रनों पर सात विकेट खोकर भारी मुश्किल में नजर आ रहे थे, लेकिन मार्श और ब्रैड हॉज (28 नाबाद) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 68 रनों की नाबाद साझेदारी ने लायंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

मार्श ने मुश्किल वक्त में विस्फोटक पारी खेलते हुए 38 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाए. हॉज ने भी 19 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए.

लायंस की ओर से मोहम्मद हफीज और मुस्तफा इकबाल ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि एजाज चीमा और साद नसीम को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले साद नसीम (66 नाबाद), उमर अकमल (26) और मोहम्मद सईद (20) की मदद से लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 124 रन बनाए. स्कॉर्चर्स की ओर से जोएल पेरिस ने तीन, मिशेल मार्श ने दो और ब्रैड हॉज ने एक विकेट हासिल किया.

Advertisement
Advertisement