scorecardresearch
 

घायल क्विटोवा की वापसी अभी तय नहीं, दिसंबर में चोर ने चाकू से हमला किया था

पिछले साल अपने घर में घुसे हथियारबंद चोर के हमले में घायल क्विोटोवा को बाएं हाथ की सर्जरी से गुजरना पड़ा था.

Advertisement
X
पेट्रा क्विटोवा
पेट्रा क्विटोवा

दो बार की विंबलडन विजेता चेक गणराज्य की स्टार टेनिस प्लेयर पेट्रा क्विटोवा ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. लेकिन कोर्ट पर उनकी वापसी कब तक हो पाएगी, यह तय नहीं है. पिछले साल दिसंबर में अपने घर में घुसे हथियारबंद चोर के हमले में घायल क्विटोवा को बाएं हाथ की सर्जरी से गुजरना पड़ा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

Advertisement

 कैनरी द्वीपसमूह में फिटनेस प्रशिक्षण ले रही हैं
चिकित्सकों ने कहा था कि क्वितोवा अगले छह माह तक टेनिस नहीं खेल पाएंगी. लेकिन उनके प्रवक्ता कारेल तेजकल ने एएफपी को दिए एक बयान में कहा कि क्विटोवा का मनोवैज्ञानिक रूप से हुआ सुधार ' बहुत उत्साहजनक' है और वह कैनरी द्वीपसमूह में फिटनेस प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्होंने कहा, ' क्विटोवा अपने हाथ का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर रही हैं. निश्चित तौर पर उनका हाथ अभी कमजोर है, लेकिन एक नजर में आपको नहीं पता चलेगा कि वह चोटिल हैं. उनकी वापसी की तारीख अभी तय नहीं है.'

क्विटोवा ने ये पोस्ट शेयर किए हैं-

Advertisement
Advertisement