दो बार की विंबलडन विजेता चेक गणराज्य की स्टार टेनिस प्लेयर पेट्रा क्विटोवा ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. लेकिन कोर्ट पर उनकी वापसी कब तक हो पाएगी, यह तय नहीं है. पिछले साल दिसंबर में अपने घर में घुसे हथियारबंद चोर के हमले में घायल क्विटोवा को बाएं हाथ की सर्जरी से गुजरना पड़ा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
कैनरी द्वीपसमूह में फिटनेस प्रशिक्षण ले रही हैं
चिकित्सकों ने कहा था कि क्वितोवा अगले छह माह तक टेनिस नहीं खेल पाएंगी. लेकिन उनके प्रवक्ता कारेल तेजकल ने एएफपी को दिए एक बयान में कहा कि क्विटोवा का मनोवैज्ञानिक रूप से हुआ सुधार ' बहुत उत्साहजनक' है और वह कैनरी द्वीपसमूह में फिटनेस प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्होंने कहा, ' क्विटोवा अपने हाथ का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर रही हैं. निश्चित तौर पर उनका हाथ अभी कमजोर है, लेकिन एक नजर में आपको नहीं पता चलेगा कि वह चोटिल हैं. उनकी वापसी की तारीख अभी तय नहीं है.'
क्विटोवा ने ये पोस्ट शेयर किए हैं-
Thank you @clublasanta for being a wonderful place to spend time with my team during my recovery. We will miss your blue skies 🌞 pic.twitter.com/wAsZXymoxC
— Petra Kvitova (@Petra_Kvitova) March 13, 2017
Learning to play chess with Jirka. Got to use my time away from the court wisely 😉 pic.twitter.com/8TJE2UUYUx
— Petra Kvitova (@Petra_Kvitova) December 29, 2016