चेक गणराज्य की टेनिस स्टार पेट्रा क्विटोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर शीर्ष-10 में स्थान बना लिया है. महिला टेनस संघ (डब्ल्यूटीए) की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में क्विटोवा ने 10वां स्थान हासिल किया है. चाकू से हुए हमले में चोटिल होने के कारण 27 साल की क्विटोवा पिछले साल काफी समय तक टेनिस से बाहर रही थीं.
वोज्नियाकी शीर्ष पर
कतर ओपन में क्विटोवा के हाथों उलटफेर का शिकार होने वाली डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी इस रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं. रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरे स्थान पर ही काबिज हैं. स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा को भले की कतर ओपन के फाइनल में क्विटोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना को पछाड़ते हुए डब्ल्यूटीए रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है. स्वितोलीना अब चौथे स्थान पर हैं.
क्वितोवा का जलवा
चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा पांचवें, लाटविया की येलेना ओस्टापेंको छठे, फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया सातवें, अमेरिका की वीनस विलियम्स आठवें और जर्मनी की एंजेलीक केर्बर नौवें स्थान पर ही बरकरार हैं. क्विटोवा ने 11 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए इस रैंकिंग में 10वां स्थान हासिल किया है.
.@Petra_Kvitova reflects on her incredible title-winning week in Doha #QatarTennis pic.twitter.com/NGwqw8UZnb
— WTA (@WTA) February 18, 2018