कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक बार फिर आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है. इससे पहले यह टीम 2012 में खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में दूसरी बार टीम फाइनल में पहुंची है और इसलिए टीम हैपी हैपी हैपी है. टीम ने अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए एक वीडियो भी बनाया है.
टीम की खुशी का अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि फाइनल का टिकट मिलते ही टीम के सह-मालिक शाहरुख खान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर जाकर जश्न मनाया था. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे टीम का हर सदस्य अपनी खुशी जाहिर कर रहा है.
टीम के धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा से लेकर गेंदबाज विनय कुमार, मोर्केल और उमेश यादव तक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में टीम के बॉलिंग कोच वसीम अकरम भी टैप डांस करते नजर आ रहे हैं, यही नहीं इस वीडियो में अंडरवाटर डांस स्टेप्स भी हैं.
तो आप भी लुत्फ लें इस वीडियो का और केकेआर के साथ हैपी हैपी हैपी हो जाएं...