scorecardresearch
 

IPL-7: केविन पीटरसन संभालेंगे होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान, दिनेश कार्तिक उप-कप्तान नियुक्त

आईपीएल के आने वाले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान होगी इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन के हाथों में. साथ ही 12.5 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम के उप-कप्तान होंगे.

Advertisement
X
केविन पीटरसन होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान
केविन पीटरसन होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान

आईपीएल के आने वाले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान होगी इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन के हाथों में. साथ ही 12.5 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम के उप-कप्तान होंगे.

Advertisement

डेयरडेविल्स ने बयान में कहा, 'केविन पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग-7 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान होंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. पीटरसन 2012 में दिल्ली की टीम से जुड़े थे, उन्होंने अपने 8 मैचों में 61 के औसत से 305 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड को 2010 में टी-20 चैंपियन बनाने में पीटरसन ने अहम भूमिका अदा की थी, जिसमें वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. वह 2013 में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने टीम के युवाओं के साथ कुछ गुर साझा किए थे.'

केपी के नाम से मशहूर पीटरसन को डेयरडेविल्स ने खिलाडि़यों की नीलामी के दौरान 9 करोड़ के राइट टू मैच कार्ड के विकल्प से बरकरार रखा. पीटरसन ने कप्तान नियुक्त किये जाने के बारे में कहा, 'मैं इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करने के फैसले से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं गैरी कस्टर्न के साथ काम करने के लिए तैयार हूं.'

Advertisement

कार्तिक पहले तीन साल दिल्ली के लिए खेले थे, वह अब टीम में वापसी करेंगे. उन्हें डेयरडेवलिस ने हाल में हुई नीलामी में 12.5 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल के 92 मैचों में 1741 रन जुटाए हैं. कार्तिक ने कहा, 'मैं दिल्ली डेयरडेविल्स क्रिकेट टीम का उप कप्तान नियुक्त किए जाने के लिए शुक्रगुजार हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं जीएमआर ग्रुप और दिल्ली डेयरडेविल्स का शुक्रिया अदा करता हूं.'

वहीं टीम के कोच गैरी कस्टर्न ने कहा, 'मैं पीटरसन के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में काम करने को बेताब हूं.'

Advertisement
Advertisement