क्रिकेट के मैच में हार जीत का जश्न तो मनाया ही जाता है लेकिन मेलबर्न के एक क्लब को टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए केवल 140 रन चाहिए थे और उसके अभी 9 विकेट बचे थे तो उनके घरेलू मैदान की पिच खोद दी गई.
विक्टोरिया टर्फ क्रिकेट कंपीटिशन के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी मैच से ठीक पहले किंग्सविले बैप्टिस्ट क्रिकेट क्लब की पिच खोद दी गई है. इससे मेलबर्न में चल रहे इस क्लब टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल स्थगित कर दिया गया है.
मैच के पहले दिन बैप्टिस्ट क्लब सनसाइन हाइट्स के 186 रनों के जवाब में अपने घरेलू मैदान स्किनर रिजर्व पर एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना चुकी थी. मैच को दूसरे मैदान पर आगे बढ़ाने की कोशिशें नाकाम होने के बाद क्लब के फाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई.
क्लब के खजांची पीटर हार्डमैन ने कहा, ‘सबसे निराशाजनक यह था कि पिच पर कवर लगे थे और जो यह कर रहा था उसे ये पता था कि वो क्या कर रहा है. लगता है किसी धारदार वस्तु का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने पिच के दोनों छोर को खोद दिया है. ये मुझे जुताई के बाद के मैदान की याद दिला रहा है. उन्होंने पिच पर तैलीय पदार्थ भी उड़ेल दिया.’
इस घटना से आहत बैप्टिस्ट क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुदी हुई पिच की तस्वीर के साथ लिखा, ‘फाइनल में पहुंचने के लिए मैच जीतना जरूरी था लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले ही क्षति पहुंचाने के उद्देश्य जानबूझ कर पिच खोद दी गई. हमें फाइनल खेलने के मौके से रोकने की कोशिश, हमें पता है कि हम सभी फाइनल खेलना चाहते हैं. हमें लगता है कि अब क्रिकेट जेंटलमैन्स गेम नहीं रहा. कृपया इसे दुनियाभर में शेयर करें.’
ठीक एक दिन पहले ही टीम के इसी हैंडल पर पोस्ट के जरिए कवरयुक्त पिच की तस्वीर पोस्ट करते हुए ‘गुड लक’ लिखा गया था.