दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा है कि नए कप्तान ऋषभ पंत सहित उनके अधिकांश खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र से पहले अच्छी लय में हैं. पिछले साल मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद इस बार वे एक कदम आगे बढ़ने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे.
दिल्ली की टीम आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी. शनिवार को मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के बाद कैफ ने कहा, ‘इस साल हम एक कदम आगे बढ़ना चाहते हैं और यह दिल्ली कैपिटल्स का लक्ष्य है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर हम खिताब जीत सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल हम काफी करीब पहुंचे थे और इस सत्र में अच्छी चीज यह है कि ऋषभ पंत जैसे अधिकतर खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है.’ कैफ ने कहा, ‘वे खेल से जुड़े रहे हैं और इसलिए आईपीएल से पहले अच्छी लय में हैं.’
Roses are red, @ashwinravi99 is back in the DC blue 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 3, 2021
His smile will make you smile too 😁#YehHaiNayiDilli #IPL2021 pic.twitter.com/juAF5XDbOq
दिल्ली के पास रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा के अलावा स्टीव स्मिथ, कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जो पिछले कुछ समय में क्रिकेट के किसी ना किसी प्रारूप में खेले हैं.
40 साल के कैफ ने कहा कि टीम ने शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान दूधिया रोशनी में कैच लेने पर ध्यान केंद्रित किया. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी पृथकवास पूरा करने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.
कैफ ने कहा, ‘मैं रिकी से निजी तौर पर मिलने को लेकर उत्सुक हूं. मैं फोन पर उनके संपर्क में हूं. मैदान पर उनके टीम से जुड़ने के बाद हम उनके साथ मिलकर आगामी दिनों की ट्रेनिंग की योजना बनाएंगे.’