scorecardresearch
 

पाक क्रिकेटरों के साथ बच्चों जैसा व्यवहार न करें: अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और राष्ट्रीय टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि भारत के दौरे के दौरान खिलाड़ियों से स्कूली बच्चों जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
वसीम अकरम
वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और राष्ट्रीय टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि भारत के दौरे के दौरान खिलाड़ियों से स्कूली बच्चों जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.

Advertisement

पाकिस्तान टीम के मैनेजर नावेद चीमा द्वारा की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए अकरम ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा महसूस कराया जायेगा कि वे भारत में जेल में हैं तो इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा.

चीमा ने कहा था कि खिलाड़ियों को भारत में स्वतंत्र होकर घूमने और निजी पार्टियों या कार्यक्रमों में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

अकरम ने कहा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देनी चाहिए, अगर वे रिलैक्स रहेंगे तो वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण और मीडिया के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चीजें बदल गयी हैं लेकिन फिर भी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देनी चाहिए.’

उन्होंने कहा कि पीसीबी को खिलाड़ियों को और जिम्मेदारी देनी चाहिए.

अकरम ने कहा, ‘भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ी लोकप्रिय हैं और यह भारत का दौरा करने का अच्छा अनुभव है. मैं कई बार राष्ट्रीय टीम के साथ वहां जा चुका हूं. मैं कहूंगा कि इसे खिलाड़ियों के लिये जेल मत बनाओ.’

Advertisement

उन्होंने भारत के इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद इस बात को भी खारिज किया कि पाकिस्तान आगामी टी20 और वनडे श्रृंखला में प्रबल दावेदार है.

अकरम ने कहा, ‘टेस्ट खेलना थोड़ा अलग है और भारतीय टीम सीमित ओवरों के मैचों में अलग टीम होगी.’

Advertisement
Advertisement