scorecardresearch
 

सितंबर तक खिलाड़ियों को मिल जाएगा खेल गांव

राष्ट्रमंडल खेल गांव तीन से 14 अक्‍टूबर तक चलने वाले खेलों में भाग लेने वाले आठ हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये सितंबर के मध्य से खोल दिया जाएगा. इसमें ‘दुनिया भर के कई खेल गांवों से बेहतर सुविधाएं’ देने का वादा किया गया है.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेल गांव तीन से 14 अक्‍टूबर तक चलने वाले खेलों में भाग लेने वाले आठ हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये सितंबर के मध्य से खोल दिया जाएगा. इसमें ‘दुनिया भर के कई खेल गांवों से बेहतर सुविधाएं’ देने का वादा किया गया है.

Advertisement

आयोजकों ने दावा किया है कि अक्षरधाम मंदिर के करीब स्थित खेल गांव में खिलाड़ियों को घर से बाहर घर जैसा आभास कराएगा.

खेल गांव के एडीजी लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कपूर (सेवानिवृत) ने कहा, ‘ एक व्यक्ति जो कुछ भी चाह सकता है वह उसे खेल गांव के अंदर ही मिल जाएगा. भव्य क्वार्टर से लेकर टूथब्रुश और दाढ़ी बनाने की किट जैसे रोजमर्रा की चीजें वहां उपलब्ध रहेंगी.’ खेल गांव में कुल 34 आवासीय टावर हैं जिसमें 1168 वातानुकूलित अपार्टमेंट है. इनमें 4008 बेडरूम हैं.

मुख्य डाइनिंग हाल में 2300 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है. इसमें लगभग एक दिन में 22 हजार लोगों के लिये खाना तैयार होगा. खेल गांव में चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

खेल गांव के निदेशक मानेक कोतवाल ने कहा, ‘ प्रत्येक अपार्टमेंट में ऐसी सुविधाएं होंगी जैसी कि दुनिया के किसी भी खेल गांव में नहीं मिलेंगी.’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को मुहैया कराये जाने वाले भोजन को भी खास बनाया जाएगा. मीनू में राष्ट्रमंडल के सभी छह संभागों के व्यंजन शामिल होंगे. इसमें खिलाड़ियों की संस्कृति, धर्म और पोषण का पूरा ध्यान रखा जाएगा.’

Advertisement

कोतवाल ने कहा, ‘ हमारा लगभग 97 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. 34 में से 12 टावर को सजा दिया गया है. अब केवल छोटी मोटी फिटिंग बाकी रह गयी है.’

Advertisement
Advertisement