scorecardresearch
 

RR के खिलाफ किस मकसद से उतरी थी मुंबई? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-14 के 51वें मैच में अहम जीत हासिल की और प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखीं. मुंबई ने 10 ओवरों से भी अधिक शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया.

Advertisement
X
Twitter - @mipaltan
Twitter - @mipaltan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी
  • रोहित की टीम प्लेऑफ की रेस में कायम

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-14 के 51वें मैच में अहम जीत हासिल की और प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखीं. मुंबई ने 10 ओवरों से भी अधिक शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी. 

Advertisement

जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य मुंबई ने 8.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. अब वह 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है. केकेआर नेट न रेट के आधार पर चौथे स्थान पर है, जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है. दोनों को एक-एक मैच और खेलना है.

रोहित ने जीत के बाद कहा, ‘हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रन रेट भी बेहतर करना था. हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी, जिससे काम आसान हो गया.’

खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे ईशान किशन ने 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए. रोहित ने कहा, ‘ईशान कुछ मैचों के बाद खेल रहे थे. और हम चाहते थे कि वह इस तरह की पारी खेलें. हम यही चाहते थे कि वह अपने शॉट्स खेलें जो उन्होंने किया.’

Advertisement

उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में कहा, ‘सभी टीमें एक-दूसरे को हराने में सक्षम हैं. अच्छी बात यह है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या करना है.’

Advertisement
Advertisement