मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-14 के 51वें मैच में अहम जीत हासिल की और प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखीं. मुंबई ने 10 ओवरों से भी अधिक शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी.
जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य मुंबई ने 8.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. अब वह 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है. केकेआर नेट न रेट के आधार पर चौथे स्थान पर है, जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है. दोनों को एक-एक मैच और खेलना है.
A look at the Points Table after Match 51 of the #VIVOIPL 👇 #RRvMI pic.twitter.com/VwyvG4FKfP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
रोहित ने जीत के बाद कहा, ‘हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रन रेट भी बेहतर करना था. हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी, जिससे काम आसान हो गया.’
खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे ईशान किशन ने 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए. रोहित ने कहा, ‘ईशान कुछ मैचों के बाद खेल रहे थे. और हम चाहते थे कि वह इस तरह की पारी खेलें. हम यही चाहते थे कि वह अपने शॉट्स खेलें जो उन्होंने किया.’
उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में कहा, ‘सभी टीमें एक-दूसरे को हराने में सक्षम हैं. अच्छी बात यह है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या करना है.’