scorecardresearch
 

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने पर पीएम ने साइना को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली साइना नेहवाल को बधाई दी है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी साइना को बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी साइना को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली साइना नेहवाल को बधाई दी है.

Advertisement

पीएम ने दी बधाई
पीएमओ के अकाउंट से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी की तरफ से लिखा, 'विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक बड़ी उपलब्धि है. साइना को बधाई. उसकी उपलब्धियां वाकई प्रेरित करती हैं.'

लोगों ने किया विरोध
हालांकि पीएम के इस ट्वीट का कुछ लोगों ने विरोध भी किया. उनका कहना है कि पीएम जवानों पर नहीं बोल रहे, वो जरूरी मुद्दों पर ट्वीट करने से बचते हैं. लोगों ने पीएम से पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने और लगभग रोज ही शहीद हो रहे जवानों पर भी ट्वीट करने की मांग की. इसके साथ ही लोगों ने उनसे तीरंदाजी में वर्ल्ड चैंपियन बने अभिषेक वर्मा और सिल्वर मेडलिस्ट दीपिका कुमारी और मंगल सिंह के लिए भी ट्वीट करने के लिए कहा.

Advertisement

साइना ने जीता सिल्वर
गौरतलब है कि दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना रविवार को हुए फाइनल में स्पेन की कैरोलीना मैरीन से हार गई थीं. जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. हालांकि साइना का जीता हुआ सिल्वर मेडल वर्ल्ड चैंपियनशिप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. साइना के सिल्वर मेडल समेत वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत अबतक पांच मेडल जीत चुका है.

भारत की तरफ से अब तक का बेस्ट प्रदर्शन
साइना से पहले पी वी सिंधु ने दो बार (2013 और 2014) जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने 2011 में महिला डबल्स में ब्रॉन्ज जीता था. पूर्व दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं जिन्होंने 1983 में कांस्य पदक जीता था.

Advertisement
Advertisement