प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में संपन्न एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले भारत के खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें ओलंपिक खेलों जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा है.
बुधवार को अपने आवास पर मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत के दर्जे और गौरव में इजाफा हुआ है.
भारत ने इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में हुए 18वें एशियन गेम्स में रिकॉर्ड 69 पदक जीते. देश ने 2010 ग्वांग्झू खेलों के 65 पदकों के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया.
PM @narendramodi interacted with the medal winners and congratulated them for their exemplary performance in Asian Games.
▶️read more: https://t.co/daNY6zFwWt pic.twitter.com/qwSu2pFzAF
— PIB India (@PIB_India) September 5, 2018
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि पदक विजेता जमीन से जुड़े रहेंगे और ख्याति तथा सराहना के कारण अपना ध्यान नहीं खोएंगे.’
बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे अपनी हासिल की गई उपलब्धियों से ही संतुष्ट नहीं हों और उन्हें और बड़ा गौरव हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा. उन्होंने कहा कि पदक विजेताओं की सबसे बड़ी चुनौती अब शुरू होगी और उन्हें ओलंपिक खेलों के पोडियम पर जगह बनाने के अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकना चाहिए.’
मोदी ने छोटे नगरों, ग्रामीण क्षेत्रों और गरीब तबके से उभरी युवा प्रतिभा को देखकर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में असली क्षमता है और हमें उस प्रतिभा को निखारना जारी रखना होगा. बाहरी दुनिया उस संघर्ष से वाकिफ नहीं है, जिसका सामना खिलाड़ियों को रोज करना पड़ता है.’