प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से मुलाकात की. मोदी ने इन राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पदक जीतने में असफल रहे खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की.
अपने निवास स्थान पर आयोजित समारोह में मोदी ने कहा, 'खेल जगत में हासिल हुईं उपलब्धियां हर किसी को प्रेरित करती हैं. इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने भारत का मान बढ़ाया है. जब भी कोई भारतीय वैश्विक रूप से आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल करता है, तो भारतीय राष्ट्रध्वज ऊंचा उठता है.'
भारत ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया. देश ने कुल 66 पदक जीते, जिनमें 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन का प्रसार कई दशकों तक होता है. उन्होंने इस क्रम में भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज मेरी कॉम का उदाहरण दिया.
इसके साथ ही मोदी ने पुलेला गोपीचंद का भी उदाहरण दिया, जो एक खिलाड़ी के तौर पर सफल करियर के बाद अब कई बैडमिंटन खिलाड़ियों के मेंटर हैं. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इस समारोह में मौजूद थे.