scorecardresearch
 

भारतीय युवा ने अपने वियतनामी जोड़ीदार के साथ जीता जूनियर विम्बलडन मेन्स डबल्स

भारत के उदयीमान टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने विम्बलडन में लड़कों का डबल्स खिताब अपने नाम किया. उन्होंने अपने वियतनामी पार्टनर नाम होआंग के साथ 7-6, 6-4 से फाइनल में जीत दर्ज की.

Advertisement
X
विजयी जीत के बाद ट्रॉफी के साथ सुमित और उनके जोड़ीदार नाम होआंग
विजयी जीत के बाद ट्रॉफी के साथ सुमित और उनके जोड़ीदार नाम होआंग

भारत के उदयीमान टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने विम्बलडन में लड़कों का डबल्स खिताब अपने नाम किया. उन्होंने अपने वियतनामी पार्टनर नाम होआंग के साथ 7-6, 6-4 से फाइनल में जीत दर्ज की.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंबलडन में लड़कों का युगल खिताब जीतने पर सुमित नागल को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विंबलडन से एक और अच्छी खबर मिली है. मार्टिना हिंगिस को एक बार फिर बधाई. लिएंडर पेस आपकी उपलब्धियां वास्तव में बहुत प्रेरणादायक हैं. हमें आप पर और आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. विंबलडन में सुमित नागल को जीतते हुए देखकर मुझे हार्दिक खुशी हुई है. इस युवा खिलाड़ी को मेरी बधाई और शुभकामनाएं.’

राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी दी बधाई
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिए पेस और नागल को बधाई दी.

Advertisement
Advertisement