भारत के उदयीमान टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने विम्बलडन में लड़कों का डबल्स खिताब अपने नाम किया. उन्होंने अपने वियतनामी पार्टनर नाम होआंग के साथ 7-6, 6-4 से फाइनल में जीत दर्ज की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंबलडन में लड़कों का युगल खिताब जीतने पर सुमित नागल को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विंबलडन से एक और अच्छी खबर मिली है. मार्टिना हिंगिस को एक बार फिर बधाई. लिएंडर पेस आपकी उपलब्धियां वास्तव में बहुत प्रेरणादायक हैं. हमें आप पर और आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. विंबलडन में सुमित नागल को जीतते हुए देखकर मुझे हार्दिक खुशी हुई है. इस युवा खिलाड़ी को मेरी बधाई और शुभकामनाएं.’
राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी दी बधाई
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिए पेस और नागल को बधाई दी.
Congratulations @Leander.Great show @Wimbledon.Brilliant as always. Congrats young #SumitNagal too..India's new star.Proud moments 4 India
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 13, 2015