प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतने पर आज बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘यूएस ओपन में अभूतपूर्व जीत पर सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई. आपकी उपलब्धियों ने हमें गौरवान्वित किया है.’
Congratulations @MirzaSania & @mhingis on the phenomenal victory at the @usopen. Your accomplishments make us proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2015
इस पर सानिया ने ट्वीट कर जवाब दिया ‘आपकी बधाई के लिए धन्यवाद सर.’
@narendramodi Thank you Sir for your wishes.. 😊
— Sania Mirza (@MirzaSania) September 14, 2015
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा,‘ सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई. बेहतरीन उपलब्धि...’
Hearty congratulations @MirzaSania @mhingis on winning the U.S. Open women's doubles, well done!
— President of India (@RashtrapatiBhvn) September 13, 2015
सानिया ने कल न्यूयॉर्क में अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतकर इस सत्र में लगातार दूसरा और करियर का पांचवां ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केसी डेल्लाक्वा और यारोस्लावा श्वेदोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया .
इस सत्र में विम्बलडन के बाद सानिया का यह लगातार दूसरा बड़ा खिताब है. उन्होंने अब कुल मिलाकर पांच ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने तीन मिश्रित युगल खिताब जीते है.
सानिया मिर्जा ने इस साल के अमेरिकी ओपन को भारतीयों के लिए यादगार बना दिया क्योंकि इससे पहले लिएंडर पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर शुक्रवार को ही इस ग्रैंडस्लैम का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया था.