ड्रग्स मामले में फंसे विजेंदर सिंह की मुसीबत बढ़ सकती है. उनके ब्लड सैंपल के लिए पुलिस अब कोर्ट जा सकती है. पिछली बार के पूछताछ में पुलिस ने विजेंद्र से ब्लड सैंपल मांगे थे.लेकिन विजेंदर ने सैंपल देने से मना कर दिया था.इस बीच बुधवार को फिर से पंजाब पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है.
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब पुलिस ने मोहाली के जिरकपुर कस्बे से एक एनआरआई अनूप सिंह काहलो के घर में छापा मार कर 26 किलो हेराइन बरामद की थी. हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 130 करोड़ रुपये आंकी गई थी. तस्कर के घर के बाहर विजेंदर की गाड़ी मिली थी जिसका रजिस्ट्रेशन उनकी पत्नी के नाम से है.
गौरतलब है कि करोड़ों रुपये कीमत के नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिए गए मुक्केबाज राम सिंह ने कहा है कि 'विजेंदर मुंबई के कुछ नामी लोगों के सम्पर्क में रहे हैं और ऐसे लोग रेव पार्टियों में जाते रहते हैं तथा नियमित तौर पर नशीले पदार्थो का सेवन करते हैं. ऐसे में हमने भी इसे आजमाया. वैसे हमने कभी अनूप सिंह को नशीले पदार्थ के लिए कोई पैसा नहीं दिया'. राम सिंह द्वारा यह बात स्वीकार करने के साथ ही पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान ने उन्हें अपने छात्रावास से बाहर कर दिया.