scorecardresearch
 

'खेलों में भ्रष्टाचार का हंगामा राजनीतिक'

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के बचाव में उतरते हुए आस्ट्रेलियाई राष्ट्रमंडल खेल संघ के अध्यक्ष पैरी क्रासव्हाइट ने कहा कि भारत में ये खेल अब राजनीतिक द्वंद्व में बदल गये हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भ्रष्टाचार और अधूरी तैयारियों के लिये चौतरफा आलोचना झेल रहे दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के बचाव में उतरते हुए आस्ट्रेलियाई राष्ट्रमंडल खेल संघ के अध्यक्ष पैरी क्रासव्हाइट ने कहा कि भारत में ये खेल अब राजनीतिक द्वंद्व में बदल गये हैं और लोग भ्रष्टाचार तथा निमार्णकार्यो में देरी के आरोप-प्रत्यारोप लगा कर अपना अपना हिसाब बराबर करने का प्रयास कर रहे हैं.

‘द संडे मार्निंग हेराल्ड’ अखबार में क्रासव्हाइट के हवाले से कहा, ‘‘मुझे ये आरोप राजनीतिक लग रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सरकार और अन्य लोग एक दूसरे के बारे में आरोप लगा रहे हैं. और सब अपना हित साधने का मौका तलाश रहे हैं.’’

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. इन खेलों का काम समय पर करने के लिये सरकार की विभिन्न एजेंसियां रात दिन काम में जुटी हैं.

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों को एक तरह से राहत देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के किसी भी देश में जब बड़े स्तर की बहुस्पर्धा आयोजित की जाती है तो इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगते ही रहते हैं. यह एक आम बात है.

Advertisement
Advertisement