scorecardresearch
 

रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. पंटर के नाम से मशहूर पोंटिंग पर्थ टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे.

Advertisement
X
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. पंटर के नाम से मशहूर पोंटिंग पर्थ टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 से पोंटिंग पहले ही संन्यास ले चुके हैं. पोंटिंग ने कहा, 'मैं पिछले 12-18 महीने से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं. मुझे लगता है कि संन्यास का फैसला लेने का ये सही समय है.'

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'मैंने बहुत सोच समझकर यह फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में बने रहने के लिए मेरा यह प्रदर्शन काफी नहीं है.'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पोंटिग का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पोंटिंग इस सीरीज में खेले गए दो टेस्ट मैचों में महज 20 रन बना सके हैं. पहले टेस्ट में खेली गई एकमात्र पारी में 0 पर आउट होने के बाद पोंटिंग दूसरे टेस्ट की दो पारियों में क्रम से 4 और 16 रनों का ही योगदान दे सके.

Advertisement
Advertisement