इंटरनेट पर सनसनी मचा और अंग प्रदर्शन कर अपना सेलिब्रिटी स्टेटस बचाने रखने में माहिर पूनम पांडे फिर हाजिर हैं नए तमाशे के साथ. उन्होंने बिकिनी पहन फीफा वर्ल्ड कप के लिए एक डांस वीडियो तैयार किया है. इसमें वह एक अंग्रेजी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में रखी मेज पर उनके कुछ और अंतर वस्त्र भी नजर आ रहे हैं. बीच बीच में पूनम एक पेय पदार्थ का सेवन भी कर रही हैं और उसके बाद फिर उनकी थिरकन जारी हो जाती है.
पूनम इस तरह की स्टंटबाजी पहले भी कर चुकी हैं. इंडिया में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर न्यूड होने का ऐलान कर शोहरत का पहला शहद चखा था. उसके बाद से पूनम हर बड़े मौके पर कुछ कर गुजरने पर आमादा नजर आती हैं. ये बात और है कि उनकी इस अदाबाजी का बॉक्स ऑफिस पर कोई नामलेवा नहीं रहा और उनकी पहली फिल्म नशा को सांप सूंघ गया.
बहरहाल, पूनम पांडे ने आज शाम यह वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया. फिर ट्विटर पर लिखा. ओेले-ओला. ये है मेरा फीफा वर्ल्ड कप स्टाइल. मगर कद्रदानों ने उनके इस वीडियो के नीचे वैसे ही कमेंट लिखे, जैसे वह ज्यादातर बार लिखते आए हैं. एक शख्स लिखते हैं. काश कि तुम एक पॉर्न स्टार होती. इस पर एक अनुमोदक भी आ धमकते हैं और लिखते हैं. मैं कामना करता हूं कि यह जल्द हो.
अभी तो शुरुआत है. जल्द ही पूनम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाएगा और कमेंट्स की भी बाढ़ आ जाएगी. बस यही तो चाहती हैं पूनम पांडे.
पूनम पांडे का फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के लिए बिकिनी नाच