पॉप स्टार रिहाना वर्ल्ड कप फुटबॉल के दौरान उरूग्वे और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड का समर्थन कर रही थीं. उरूग्वे और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की हार हुई. इससे निराश रिहाना ने अपनी भावनाओं को ट्विटर पर साझा किया. मैच के दौरान जब इंग्लैंड ने पहला गोल दागा तब 26 साल की गायिका ने इसका जश्न मनाया, लेकिन इंग्लैंड के मैच हार जाने पर वह काफी दुखी भी हुईं. अपनी इस निराशा को उन्होंने सबके साथ साझा भी किया. रिहाना ने ट्विटर पर लिखा, 'इंग्लैंड... ये क्या हो रहा है..?' जैसे जैसे खेल में इंग्लैंड की पकड़ ढीली पड़ रही थी, रेहाना ट्विटर पर अपनी निराशा व्यक्त कर रही थीं.
Whaaaat is this?! Okay Italy, I'm up! Ima need y'all to wake up!
— Rihanna (@rihanna) June 20, 2014