scorecardresearch
 

पेनल्टी शूट आउट में पोलैंड को हराकर पुर्तगाल सेमीफाइनल में

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम ने पोलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में 5-3 की जीत के साथ यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2016 के अंतिम चार में जगह बनाई.

Advertisement
X

Advertisement

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम ने पोलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में 5-3 की जीत के साथ यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2016 के अंतिम चार में जगह बनाई.

पुर्तगाल की जीत के हीरो युवा रेनातो सांचेज रहे जिन्होंने पुर्तगाल की ओर से नियमित समय में एक गोल करने के अलावा पेनल्टी शूट आउट में भी गोल किया. पुर्तगाल की टीम ने निर्धारित 90 मिनट में एक भी मुकाबला जीते बगैर अंतिम चार में जगह बनाई है.

सांचेज ने पुर्तगाल के पिछली पांच यूरो चैम्पियनशिप में चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, ‘लोग हमारी आलोचना करते हैं लेकिन हमें परवाह नहीं क्योंकि हम सेमीफाइनल में हैं.’

पोलैंड ने मैच की शानदार शुरुआत की जब स्ट्राइकर रोबर्ट लेवानदोवस्की ने दो मिनट के भीतर ही यूरो 2016 का अपना पहला गोल दागा लेकिन बायर्न म्यूनिख टीम के उनके नए साथी 18 साल के सांचेज ने पुर्तगाल को 1-1 से बराबरी दिला दी.

Advertisement

निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा जबकि अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी जिससे मैच के नतीजे के लिए शूट आउट का सहारा लेना पड़ा.

शूट आउट में गोलकीपर रूई पैट्रिसियो और रिकाडरे क्वारेस्मा पुर्तगाल के हीरो रहे. पैट्रिसियो ने चौथे प्रयास में पोलैंड के याकुब ब्लासजिकोवस्की के शॉट को रोका जिसके बाद क्वारेस्मा ने पोलैंड के गोलकीपर लुकास फाबियांस्की को पछाड़ते हुए गोल दागकर पुर्तगाल की जीत सुनिश्चित की. इस जीत के साथ रोनाल्डो ने पुर्तगाल के साथ पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाए.

पुर्तगाल की टीम अब फाइनल में जगह बनाने के लिए छह जुलाई को लियोन में वेल्स और बेल्जियम के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी.

Advertisement
Advertisement