scorecardresearch
 

तेज गेंदबाजों के चलते न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारे हमः भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

हाल तक अपने तेज गेंदबाजों का बचाव करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद अब उन्हें ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. पहले तीन मैचों के बाद 0-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम को चौथे वनडे में आज यहां न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट की शिकस्त के साथ विदेशी सरजमीं पर लगातार दूसरी श्रृंखला गंवानी पड़ी.

Advertisement
X

हाल तक अपने तेज गेंदबाजों का बचाव करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद अब उन्हें ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. पहले तीन मैचों के बाद 0-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम को चौथे वनडे में आज यहां न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट की शिकस्त के साथ विदेशी सरजमीं पर लगातार दूसरी श्रृंखला गंवानी पड़ी.

Advertisement

धोनी ने मैच के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमारी गेंदबाजी काफी निराशाजनक थी. यह ऐसा विकेट था जिस पर आप शार्ट और वाइड गेंद फेंका नहीं चाहते. मुझे लगता है कि हमने नयी गेंद और फिर पुरानी गेंद के साथ लगातार ऐसा किया. हम अधिकतर समय सर्कल के बाहर पांच क्षेत्ररक्षक को लेकर शिकायत करते हैं लेकिन जब आप शॉर्ट और बाहर गेंद फेंकते हो तो फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों ने काफी रन दिए. स्पिनरों का बचाव करते हुे धोनी बोले कि उन्होंने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की.

बल्लेबाजी में गलतियां दोहराईं
बैटिंग पर टिप्पणी करते हुए धोनी बोले कि हमने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवाने की पुरानी गलती दोहराई. पूरी सीरीज में हम यही करते रहे. इसके बावजूद हम 280 रन के करीब पहुंच गये थे. फिर उन्होंने कहा कि यदि हम अच्छी गेंदबाजी करते तो यह अच्छा स्कोर था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Advertisement

गौरतलब है कि आज न्यूजीलैंड ने 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48. 1 ओवर में तीन विकेट पर 280 रन बनाकर मैच जीत लिया. रोस टेलर ने 127 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है.भारत ने विदेशी सरजमीं पर लगातार दूसरी श्रृंखला गंवाई है. इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement