scorecardresearch
 

संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर करेंगे समाज के कल्याण के लिए काम

क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के लिए दुनियाभर में मशहूर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को समाजिक हित के लिए काम करने का भी बहुत शौक है. हालांकि तेंदुलकर के इस शौक से ज्यादा लोग वाकिफ नहीं हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के लिए दुनियाभर में मशहूर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को समाजिक हित के लिए काम करने का भी बहुत शौक है. हालांकि तेंदुलकर के इस शौक से ज्यादा लोग वाकिफ नहीं हैं.

Advertisement

तेंदुलकर समाज की भलाई के लिए जो काम करते हैं, उसका ढिंढोरा पीटने में विश्वास नहीं रखते हैं. वैसे क्रिकेट में भी तेंदुलकर का रवैया कुछ ऐसा ही है. आलोचनाओं का जवाब देने के लिए इस महान बल्लेबाज ने हमेशा अपने बल्ले का ही सहारा लिया है.

तेंदुलकर के करीबी और सीएबी के एक पूर्व अधिकारी समर पाल ने बताया कि तेंदुलकर संन्यास के बाद अपना अधिक से अधिक समय अनप्रिविलेज्ड लोगों की सहायता करते हुए बिताना चाहते हैं. इससे पहले भी वह सामाजिक कार्यो में काफी रुचि लेते थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण वह इसके लिए अधिक समय नहीं निकाल पाते थे.

पाल ने कहा, 'सचिन को सामाजिक कार्यो में खेल से भी अधिक रुचि है. वह हमेशा ऐसे लोगों के बारे में सोचकर चिंतित रहते हैं जो जिंदगी में सुविधाओं से वंचित हैं. और अब वह अपना अधिक से अधिक समय सामाजिक कार्य करते हुए बिताएंगे.'

Advertisement

तेंदुलकर अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं, जिसमें मुंबई के गैर सरकारी संगठन 'अपनालय' के जरिए हर साल 200 अनप्रिविलेज्ड बच्चों का स्पॉन्सर बनना शामिल है. तेंदुलकर एक टीवी कार्यक्रम में 12 घंटे धैर्यपूर्वक स्कूली बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी सहयता के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने में भी सहायता कर चुके हैं.

तेंदुलकर का मानवीय पहलू तब भी दिखाई दिया था जब उन्होंने अंडर-17 श्रेणी में अपने साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दलबीर सिंह गिल के इलाज का पूरा खर्चा उठाया था.

तेंदुलकर से अपने 25 साल पुराने संबंध का जिक्र करते हुए पाल ने कहा कि तेंदुलकर जब भी कोलकाता आए बिना उनके घर बंगाली व्यंजनों का स्वाद लिए नहीं गए. इस बार भी यह सिलसिला नहीं टूटेगा, क्योंकि पाल तेंदुलकर के लिए स्वादिष्ट बंगाली व्यंजन भेजेंगे. पाल ने कहा, 'अब वह 10 साल पहले की तरह भले नहीं खाते हों, लेकिन मैं अभी भी उन्हें रोज उनके पसंददीदा पकवान भेजूंगा.'

Advertisement
Advertisement