भारत की युवा महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं. इस जीत के साथ सिंधू ने अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैम्पियन चीन की यिहान वांग को हराने वाले सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में चीन की ही शिजियान वांग को 21-18, 21-17 से हराया. यह मैच 55 मिनट चला.
सिंधू ने अपने लिए पदक पक्का किया लेकिन सायना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ऐसा नहीं कर सके. ये दोनों शुक्रवार को ही क्वार्टर फाइनल मैच में हार गए.
सातवीं वरीय वांग और 10वीं वरीय सिंधू के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी. दोनों ही बार सिंधू ने बाजी मारी है. इससे पहले उन्होंने इस साल एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में वांग को पराजित किया था.