scorecardresearch
 

डोपिंग आरोपी प्रदीप सांगवान से बीसीसीआई ने हटाया प्रतिबंध

दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को अपने जन्मदिन पर बीसीसीआई से ईमेल मिला जिसमें पुष्टि की गई है कि उन पर 18 महीने पहले डोपिंग मामले में लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है और वह दिल्ली टीम के साथ अभ्यास कर सकता है.

Advertisement
X
FILE PHOTO: प्रदीप सांगवान
FILE PHOTO: प्रदीप सांगवान

दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को अपने जन्मदिन पर बीसीसीआई से ईमेल मिला जिसमें पुष्टि की गई है कि उन पर 18 महीने पहले डोपिंग मामले में लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है और वह दिल्ली टीम के साथ अभ्यास कर सकता है.

Advertisement

सांगवान ने कहा, '5 नवंबर को मेरा 24वां जन्मदिन था और उससे एक दिन पहले ही मुझे बीसीसीआई से ईमेल मिला. इसमें कहा गया है कि मुझ पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है. बीसीसीआई ने पुष्टि की कि मेरे मूत्र के नमूनों की जांच की ताजा रिपोर्ट नेगेटिव है. प्रतिबंध के दौरान मुझे अभ्यास करने या राज्य क्रिकेट संघ की किसी सुविधा का उपयोग करने की अनुमति नहीं मिली. अब मैं रणजी टीम के साथ अभ्यास कर सकता हूं.'

आईपीएल छह में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले सांगवान डोपिंग मामले में प्रतिबंधित होने वाले भारत के पहले पेशेवर क्रिकेटर थे. भारत की अंडर 19 टीम की 2008 वर्ल्ड कप जीत के नायकों में से एक सांगवान अब अतीत को भुलाकर आगे देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'खेल से दूर रहना काफी दर्दनाक था लेकिन मुझे हर तरफ से सहयोग मिला. पिछले 18 महीने में मैने ब्रिटेन में सर्जरी कराके कंधे की समस्या से निजात पाई. उसके बाद रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहा था.'

Advertisement

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement