scorecardresearch
 

आईपीएल 6 में डोपिंग, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी प्रदीप सांगवान डोप टेस्ट में फेल

आईपीएल के छठे सीजन को स्पॉट फिक्सिंग के बाद अब डोपिंग का डंक लगा है. दिल्ली के क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज प्रदीप सांगवान टूर्नामेंट के दौरान हुए डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
प्रदीप सांगवान
प्रदीप सांगवान

आईपीएल के छठे सीजन को स्पॉट फिक्सिंग के बाद अब डोपिंग का डंक लगा है. दिल्ली के क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज प्रदीप सांगवान टूर्नामेंट के दौरान हुए डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के बाद वह आईपीएल इतिहास के दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें प्रतिबंधित दवा लेने का दोषी पाया गया है.

Advertisement

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'हां, प्रदीप सांगवान को आईपीएल के दौरान प्रतिबंधित दवा लेने का दोषी पाया गया है. बीसीसीआई इस बारे में दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को चिट्ठी भेज चुका है. उसके 'ए' नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मिला है.'

यह पूछने पर कि यह प्रतिबंधित दवा है या शक्तिवर्धक दवा, उन्होंने कहा, 'हम 'बी' नमूने के परीक्षण के बाद ही यह जान पाएंगे. आपने दूसरे खेलों में भी देखा होगा कि 'बी' नमूने का नतीजा आम तौर पर 'ए' जैसा ही रहता है. लेकिन एक चीज साफ है कि डोपिंग के खिलाफ बीसीसीआई की जीरो टॉलरेंस की नीति है. लेकिन अभी कहना मुश्किल है कि दोषी खिलाड़ी पर क्या कार्रवाई की जाएगी.'

अंडर-19 की जीत में थी अहम भूमिका
दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले 22 साल के सांगवान दो साल से वह कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. पिछले आईपीएल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो मैच खेले थे. दोनों मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. घरेलू क्रिकेट में वह दिल्ली की ओर से खेलते हैं. 38 घरेलू मैचों में उन्होंने 123 विकेट चटकाए हैं. 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीत में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल के दौरान सांगवान के कंधे में चोट लग गई थी. अभी वह सर्जरी के लिये ब्रिटेन गए हुए हैं. इस मामले पर बात करने के लिए वह उपलब्ध नहीं हो पाए.

Advertisement

डोपिंग से अछूता नहीं है क्रिकेट
बीसीसीआई हालांकि वाडा (विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी) या इसके राष्ट्रीय सहभागी नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) के तहत नहीं आता है लेकिन उनकी खुद की डोपिंग रोधी एजेंसी है. आईसीसी टूर्नामेंट की तरह आईपीएल में भी मैचों से पहले और बाद में रैंडम डोपिंग टेस्ट होते हैं. क्रिकेट जगत में डोपिंग का सबसे बड़ा विवाद तब पैदा हुआ था जब 2003 में विश्व कप से ठीक पहले आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे. इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ भी भारत में 2006 में हुई चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले डोप टेस्ट में असफल रहे थे.

Advertisement
Advertisement