scorecardresearch
 

भारत की प्रांजला जूनियर विम्बलडन के दूसरे दौर में

भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी प्रांजला यादलापल्ली ने जूनियर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए लड़कियों के एकल वर्ग के पहले दौर में कोलंबिया की मारिया फर्नांदा हेराजो गोंजालेज को हराया.

Advertisement
X
प्रांजला यादलापल्ली (फाइल फोटो)
प्रांजला यादलापल्ली (फाइल फोटो)

भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी प्रांजला यादलापल्ली ने जूनियर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए लड़कियों के एकल वर्ग के पहले दौर में कोलंबिया की मारिया फर्नांदा हेराजो गोंजालेज को हराया.

Advertisement

आसान जीत के अगले दौर में पहुंची प्रांजला
टूर्नामेंट में 15वीं वरीयता प्राप्त 16 साल की प्रांजला ने लगभग एक घंटे चले मुकाबले में अपनी गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया. इस मैच में प्रांजला ने प्रत्येक सेट में दो बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ने और एक बार अपनी सर्विस गंवाने के साथ ही दो ब्रेक प्वाइंट भी बचाए. अब प्रांजला को अगले दौर में स्विट्जरलैंड की रेबेका मसारोवा और अमेरिकी की मिशेला गोर्डन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ना है. आपको बता दें कि भारत के स्टार लिएंडर पेस जूनियर विम्बलडन जीत चुके हैं और अब भारतीय प्रशंसकों को प्रांजला से भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

इनपुट:भाषा

Advertisement
Advertisement