भारत के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार नये विवाद में फंस गये हैं. रिपोर्टों के अनुसार रायपुर में उन्होंने बीसीसीआई की कारपोरेट ट्राफी मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी को गाली दी.
यह घटना तब हुई जब प्रवीण ने ओएनजीसी और इनकम टैक्स टीम के बीच सोमवार को मैच के दौरान अजितेश अर्गल को शार्ट पिच गेंद फेंकी. जब इनकम टैक्स टीम के अर्गल ने अंपायर से पूछा कि क्या यह नो बॉल थी तो गुस्साये प्रवीण ने बल्लेबाज को गाली देना शुरू कर दिया जिससे मैदानी अंपायर को इस घटना की रिपोर्ट रैफरी धनंजय सिंह को करने के लिये बाध्य होना पड़ा.
ऐसा माना जा रहा है कि मैच रैफरी ने बीसीसीआई को लिखी रिपोर्ट में प्रवीण को ‘मानसिक रूप से अनफिट’ बताया है. इससे पहले मैच में भी प्रवीण दर्शकों से उलझ गये थे और स्थानीय क्रिकेट अधिकारियों को मैदान पर कड़े सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने पड़े.
यह पूछने पर कि प्रवीण के खिलाफ कोई कार्रवाई की जायेगी या नहीं तो बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि यह बोर्ड का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा, ‘यह बोर्ड का आंतरिक मामला है और हम इस चरण पर कुछ भी नहीं बता सकते.’