scorecardresearch
 

मुंबई इंडियंस में चोटिल जहीर खान की जगह लेगें प्रवीण कुमार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तकनीकी समिति ने मुंबई इंडियंस की ओर से चोटिल तेज गेंदबाज जहीर खान की जगह प्रवीण कुमार को खेलने की इजाजत दे दी है.

Advertisement
X
जहीर खान
जहीर खान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तकनीकी समिति ने मुंबई इंडियंस की ओर से चोटिल तेज गेंदबाज जहीर खान की जगह प्रवीण कुमार को खेलने की इजाजत दे दी है.

Advertisement

आईपीएल के एक बयान के मुताबिक, ‘आईपीएल प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने आईपीएल-2014 सीजन के बाकी मैचों के लिए जहीर खान के विकल्प के तौर पर प्रवीण कुमार को खिलाने की इजाजत दे दी है.’ बयान के अनुसार, ‘प्रवीण तुरंत प्रभाव से मुंबई इंडियंस की ओर से खेल सकते हैं.’ इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में प्रवीण को कोई खरीदार नहीं मिला था.

3 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जहीर खान आईपीएल-7 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए थे. टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का अभी तक का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है. मुंबई ने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उसने बस 2 मैच जीते जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement