आईपीएल-7 के लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ी ही आसानी से 6 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की. गेंदबाज प्रवीण टांबे (4/20) राजस्थान की जीत के हीरो रहे. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की और महज 70 रनों पर सिमट गई.
राजस्थान ने 71 रनों के मामूली लक्ष्य को चार विकेट खोकर 42 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. आईपीएल-7 में राजस्थान का यह चौथा मैच था, जिसमें उसे दूसरी जीत मिली है. लक्ष्य आसान होने के बावजूद रॉयल्स का भी कोई बल्लेबाज बहुत आसानी से नहीं खेलता दिखा. अजिंक्य रहाणे (23) ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन 31 के कुल स्कोर पर वह विकेट के पीछे लपक लिए गए. मिशेल स्टार्क ने रहाणे का विकेट लिया. रहाणे ने 19 गेंदों में चार चौके लगाए.
मैच को अंजाम तक पहुंचाने वाले शेन वाटसन (24) भी बल्ले से जूझते नजर आए. अंत में जब उन्होंने तेज शॉट लगाने शुरू किए तो डिविलियर्स के हाथों लपक लिए गए. लक्ष्य से ठीक 3 रन पहले वाटसन का विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाया. वाटसन ने 24 गेंदों का सामना कर 1 चौका और 2 छक्का लगाया.
बेंगलुरु के लिए मिशेल स्टार्क ने दो और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया, जबकि संजू सैमसन (2) रन आउट हुए. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम 15 ओवरों में 70 रन पर धराशायी हो गई. आईपीएल इतिहास का यह तीसरा न्यूनतम स्कोर और बेंगलुरु का न्यूनतम स्कोर है.
रॉयल चैलेंजर्स का न्यूनतम स्कोर 18 अप्रैल, 2008 को आईपीएल के पहले संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया गया 82 रन था. वहीं आईपीएल का न्यूनतम स्कोर राजस्थान रॉयल्स (58) के नाम है. योगेश टकावले (0) और पार्थिव पटेल (1) के विकेट पहले ही ओवर में गिर गए. स्टुअर्ट बिन्नी के इस ओवर की चौथी गेंद पर टकावले का कैच जहां विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लपका, वहीं पांचवीं गेंद पर विराट कोहली (21) की गलत कॉल पर पटेल रन आउट हो गए.
दूसरे ओवर में कोहली और युवराज सिंह (3) ने चार रन जोड़े. इसके बाद केन रिचर्डसन तीसरा ओवर लेकर आए. रिचर्डसन ने मैच के अपने पहले ही ओवर की पहली दो गेंदों पर युवराज और डिविलियर्स (0) के विकेट चटकाकर बेंगलुरु को मुसीबत में डाल दिया.
बेंगलुरु 2.2 ओवरों में पांच रन के स्कोर पर चार अहम विकेट गंवा चुका था और टीम बहुत दबाव में आ चुकी थी, जिसका रॉयल्स के गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया और मैच पर वे अपना शिकंजा कसते चले गए.
इस मैच में शामिल किए गए सचिन राणा (3) भी इस दबाव को बहुत देर नहीं झेल सके और छठे ओवर की दूसरी गेंद पर शेन वाटसन का शिकार हुए. कोहली इस बीच टीम को संभालने की पूरी कोशिश करते नजर आए.
अब विकेट लेने की बारी प्रवीण टांबे की थी। टांबे ने अपने पहले ही ओवर में एल्बी मोर्कल (7) को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवा दिया. कोहली भी टांबे के अगले ओवर में साउदी को कैच थमा चलते बने. कोहली ने इस बीच 25 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए. मिशेल स्टार्क (18) और रवि रामपाल (13) ने इस अपनी बल्लेबाजी से थोड़ा मनोरंजन किया. स्टार्क ने दो चौके और रामपाल ने एक छक्का लगाया. टांबे ने अपने आखिरी ओवर में रामपाल और अशोक डिंडा (0) के दो विकेट हासिल किए. आईपीएल-7 में एक इनिंग में चार विकेट हासिल करने वाले छठे गेंदबाज हैं.