scorecardresearch
 

जर्मनी में भी राष्ट्रमंडल खेलों की झलक दिखलाने की तैयारी

राष्ट्रमंडल के गैर-सदस्य देशों को भी बड़े खेल आयोजन से जोड़ने की कवायद के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित भारतीय राजदूतावास खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह सहित महत्वपूर्ण आयोजनों का प्रत्यक्ष प्रसारण यहां दिखाने की तैयारियां कर रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल के गैर-सदस्य देशों को भी बड़े खेल आयोजन से जोड़ने की कवायद के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित भारतीय राजदूतावास खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह सहित महत्वपूर्ण आयोजनों का प्रत्यक्ष प्रसारण यहां दिखाने की तैयारियां कर रहा है.

जर्मनी राष्ट्रमंडल देशों का सदस्य नहीं है. यहां के लोग भी नयी दिल्ली में होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों के बारे में ज्यादा अवगत नहीं हैं. जो थोड़ी-बहुत जानकारी यहां के लोगों तक पहुंची है, उसका कारण भी खेल आयोजन की तैयारियों में कथित अनियमितताएं होने की खबरें हैं.

भारतीय दूतावास के अधिकारी इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन वे स्वीकार करते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में कथित भ्रष्टाचार की जर्मनी के मीडिया में आयी खबरों से यहां के लोगों का कुछ ध्यान खेल आयोजन की ओर आकषिर्त हुआ है.

Advertisement

यहां स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव (सूचना और परियोजना) आशुतोष अग्रवाल बताते हैं, ‘हमारी योजना है कि राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह तथा अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों का प्रत्यक्ष प्रसारण दूतावास में किया जाये. इसके लिये चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया जा सकता है. बहरहाल, पहले हम यह देखेंगे कि यहां प्रत्यक्ष प्रसारण के इंतजाम किस तरह हो सकते हैं.’
अग्रवाल ने कहा कि दूतावास में प्रत्यक्ष प्रसारण उपलब्ध कराने के लिये हमारी भारतीय चैनल से बातचीत चल रही है. जर्मनी राष्ट्रमंडल देशों का सदस्य नहीं है. लिहाजा, वह राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले रहा है लेकिन दूतावास चाहता है कि स्थानीय लोगों और संगठनों में इस बारे में जागरूकता फैलायी जाये.{mospagebreak}

दूतावास के प्रथम सचिव ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने पर कोशिशें तेज कर दी जायेंगी. दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच विज्ञप्ति और ई-मेल प्रसारित किये जायेंगे ताकि उन्हें खेल आयोजनों की ताजातरीन खबरों से रूबरू कराया जायेगा.

अग्रवाल बताते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भारत में पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी. इसे देखते हुए हमने राष्ट्रमंडल खेलों संबंधी पोस्टर और पर्चे जर्मनी के ट्रेवल एजेंटों और खेल संगठनों को उपलब्ध कराये हैं.

राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में कथित भ्रष्टाचार के बारे में जर्मनी के मीडिया में आयीं खबरों के बारे में ‘जर्मन फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट’ की प्रवक्ता इवा वेसवेज बताती हैं, ‘जर्मनी के मीडिया में आमतौर पर यूरोप से संबंधित ही खबरें नजर आती हैं. नयी दिल्ली में होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेल यहां तब प्रकाश में आये जब उसकी तैयारियों में भ्रष्टाचार होने के आरोपों से जुड़ी खबरें अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हुईं.’

Advertisement
Advertisement